लखनऊ:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी साल 2022 में होने विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी से जुट गई हैं. किस तरह से कांग्रेस विपक्षी दलों पर भारी पड़े, इसे लेकर वह कांग्रेस के रणनीतिकारों के साथ रणनीति तैयार कर रही हैं. बुधवार को प्रियंका गांधी ने घोषणा पत्र समिति के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर घोषणा पत्र के मुद्दों पर मंथन किया.
जनता से जुड़े मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करने की सलाह
इस दौरान सदस्यों ने प्रियंका गांधी को जनता से जुड़े मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करने की सलाह दी. मंथन के बाद यह तय हुआ कि उत्तर प्रदेश के लिए घोषणा पत्र जारी करने से पहले कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी और जनता से रायशुमारी करने के बाद ही घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. कांग्रेस को उम्मीद है कि जनता से जुड़े मुद्दों से सरोकार रखने पर ही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सकती है.
योगी सरकार को घेरने में जुटी हुई कांग्रेस
कांग्रेस लगातार जनता के मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरने में जुटी हुई है. सड़क से लेकर सदन तक पिछले दिनों कांग्रेस का संघर्ष भी देखने को मिला. अब 2022 में होने वाला चुनाव दिन-ब-दिन करीब आता जा रहा है, ऐसे में कांग्रेस की तैयारियां भी तेज होने लगी हैं. जिसे लेकर कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने घोषणा पत्र समिति के सदस्यों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इसमें उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, और किसानों के मुद्दों को लेकर मंथन हुआ. मीटिंग में यह भी तय हुआ कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी जन अभियान चलाकर अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी.