लखनऊ: जिस चिटफंड कंपनी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष ने कभी प्रदेश भर में प्रदर्शन करवाया था, उसी कंपनी के पूर्व निदेशक के बेटे को कांग्रेस ने टिकट दे दिया. इसके बाद कांग्रेसियों में बड़ी नाराजगी है. हालांकि इस विषय में कुछ भी कहने से कांग्रेसी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सहारा के खिलाफ 2 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कंपनी पर निवेशकों के पैसे हड़पने का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्होंने प्रदेश भर में कांग्रेसियों से उस कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करने के निर्देश दिए थे. 4 जनवरी को प्रदेश भर में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन मजे की बात यह है कि इधर अध्यक्ष चिटफंड कंपनी के खिलाफ प्रदेश भर में प्रदर्शन करा रहे थे तो उधर कांग्रेस ने अपनी पहली ही प्रत्याशियों की सूची में उसी कंपनी की पूर्व डायरेक्टर के बेटे को ही बिसवां विधानसभा सीट से प्रत्याशी बना दिया.
सीतापुर की विसवां विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने अभिनव भार्गव को प्रत्याशी बनाया है. अभिनव कुछ माह पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे. उनके टिकट को लेकर कांग्रेस पार्टी में बड़ी चर्चा है, क्योंकि अभिनव की मां उसी कंपनी में निदेशक थीं, जिसके खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मैदान में उतरकर हर विधानसभा में प्रदर्शन कराया था.