उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उतारा प्रत्याशी, जानिए कब होगा मतदान - उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी

उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मिर्जापुर के छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

a
a

By

Published : Apr 18, 2023, 1:30 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के साथ हो रहे दो विधानसभा के उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मिर्जापुर के छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बताया कि पार्टी ने अजय कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है. मंगलवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व ने पार्टी प्रत्याशी अजय कुमार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर रामपुर के स्वार सीट से प्रत्याशी नहीं उतारने का निर्णय लिया है. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का कहना है कि रामपुर की स्वार विधानसभा सीट का मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी नहीं दे रही, हालांकि पार्टी के दूसरे धड़े का कहना है कि यह सीट आजम खान के परिवार से जुड़े होने के कारण वहां पर प्रत्याशी नहीं दिया गया है.

ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी की ओर से 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद से उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारे गए थे. 2022 से अब तक उत्तर प्रदेश में 2 लोकसभा व 2 विधानसभा के लिए उप चुनाव हो चुके हैं. जिसमें कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी नहीं उतारा था, लेकिन इस बार कांग्रेस ने कर्नाटक व उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के साथ हो रहे विधानसभा की दो सीटों के उपचुनाव में से एक मिर्जापुर के छानबे विधानसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतार दिया है. इन दोनों विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा व 13 मई को मतगणना होगी.

ज्ञात हो कि 2022 में हुए चुनाव में रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने चुनाव जीता था. मुरादाबाद की अदालत में अब्दुल्ला आजम को 2 साल की सजा होने के बाद यह सीट रिक्त घोषित हुई थी, वहीं 2022 के चुनाव में मिर्ज़ापुर के छानबे विधानसभा सीट से अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी.

यह भी पढ़ें : कई सीटों पर भाजपा ने चर्चा से बाहर रहे चेहरों को उतारकर सबको चौंकाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details