लखनऊ:कांग्रेस पार्टी के लिए अपने ही संकट खड़े करने में लगे हुए हैं. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A पर कांग्रेस हाईकमान ने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया. जब अनुच्छेद 370 और 35A खत्म करने का बिल पास हुआ तो भाजपा के साथ ही कांग्रेसी नेता भी बधाई देने वालों में सोशल मीडिया पर किसी से पीछे नहीं रहे. तमाम कांग्रेसी नेताओं ने सरकार के इस कदम की तारीफ की.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले को लेकर यूपी में दो खेमों में बंटी कांग्रेस
केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. अनुच्छेद 370 के फैसले को लेकर कांग्रेस दो हिस्सों में बंट गई है. इस फैसले से कई कांग्रेसी नेता खुश हैं तो कई नाखुश.
उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर व्यक्तिगत तौर पर इस फैसले का स्वागत किया है. ऐसे में कार्रवाई जैसी कोई बात नहीं बनती है. हम स्वतंत्र हैं व्यक्तिगत बयान देने के लिए. अगर कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है तो यह उनका निजी फैसला है. हालांकि कैमरे पर कोई भी कांग्रेसी नेता या प्रवक्ता इस पर प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए.
पढ़ें:- लखनऊ: जम्मू कश्मीर पर फैसले का मायावती ने खुलकर किया स्वागत
अनुच्छेद 370 के फैसले को लेकर दो हिस्सों में बंटी कांग्रेस-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सोशल मीडिया पर कांग्रेसी नेताओं के सरकार के साथ खड़े होने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि जब पार्टी इस अनुच्छेद को हटाए जाने का विरोध कर रही है तो फिर सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों को सरकार को बधाई नहीं देनी चाहिए. यह सही नहीं है. इस अनुच्छेद के चलते दो खेमों में बंटी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार के इस फैसले पर खुश हैं, तो कई नाखुश.