उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे पर सड़क से सदन तक कांग्रेस का प्रदर्शन

बुधवार को भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्र मोना, एमएलसी दीपक सिंह समेत अन्य कांग्रेस के विधायक विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. इन लोगों ने अपने गले में किसानों व बेरोजगारों के साथ धोखा करने के आरोप वाले स्लोगन की तख्तियां डाल रखीं थीं.

किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे पर सड़क से सदन तक कांग्रेस का प्रदर्शन
किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे पर सड़क से सदन तक कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Aug 18, 2021, 11:45 AM IST

लखनऊ.किसानों और बेरोजगारों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस के तमाम नेता और विधायक विधानसभा में जाने के पूर्व प्रदर्शन करने पहुंचे. उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर किसानों और बेरोजगारों से वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

बता दें कि इन दिनों विधानसभा सत्र चल रहा है. ऐसे में विपक्षी दल सरकार को घेरने में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. पहले दिन कांग्रेस पार्टी ने सब्जी का ठेला लगाकर सांकेतिक प्रदर्शन किया.

किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे पर सड़क से सदन तक कांग्रेस का प्रदर्शन

वहीं, बुधवार को भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्र मोना, एमएलसी दीपक सिंह समेत अन्य कांग्रेस के विधायक विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. इन लोगों ने अपने गले में किसानों व बेरोजगारों के साथ धोखा करने के आरोप वाले स्लोगन की तख्तियां डाल रखीं थीं.

यह भी पढ़ें :CM योगी का बड़ा फैसला: यूपी के अतिसंवेदनशील जिलों में बनेगी ATS की 12 नई इकाइयां

हमारी संपत्ति जब्त करे सरकार: आराधना

इस दौरान कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्र मोना ने कहा कि यह सरकार जिस तरह से आवाज उठाने पर किसानों और नौजवानों की संपत्ति जब्त करती है, उसकी जगह हमारी संपत्ति जब्त करे.

क्या कहते हैं नेता विधान परिषद

वहीं, नेता विधान परिषद कांग्रेस दीपक सिंह ने कहा कि यह सरकार किसानों के साथ बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है. उनकी आवाज दबाने का प्रयास कर रही है. इस सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था.

लेकिन उनकी आय लगातार कम ही होती जा रही है. विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता सड़क से लेकर सदन तक विरोध जता रहे हैं. विधान भवन के अंदर हम योगी सरकार को घेरने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details