लखनऊ: जिले में कांग्रेस ने प्रदेश की योगी सरकार से किसानों के गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की मांग की है. कांग्रेस ने सरकार से गन्ना किसानों को साढ़े चार सौ रुपये प्रति कुंतल करने और करीब 4 हजार करोड़ बकाए रुपये का भुगतान करने की बात कही है. कांग्रेस का कहना है कि अगर सरकार जल्द इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो कांग्रेसी किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरेंगे.
लखनऊ: कांग्रेस की मांग, गन्ने का मूल्य साढ़े चार सौ रुपये प्रति कुंतल करे सरकार - कांग्रेस की योगी सरकार से मांग
राजधानी में कांग्रेस ने प्रदेश की योगी सरकार से किसानों के गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि अगर सरकार जल्द इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो कांग्रेस किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरेंगे.
कांग्रेसी आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतरेंगे
लगातार विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ आंदोलन करती रही है और दबाव बनाने में सफल भी रही है. कांग्रेस को उम्मीद है कि आंदोलन से पहले ही योगी सरकार, कांग्रेस की मांग को पूरा करेगी. इसके साथ ही किसानों के गन्ने का मूल्य बढ़ाने और बकाए भुगतान का भी आदेश जारी करेगी. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो कांग्रेस की तरफ से यह चेतावनी है कि बड़ी संख्या में कांग्रेसी आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतरेंगे.
इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर: ई-गन्ना ऐप से किसानों को घर बैठे मिलेंगी सुविधाएं