लखनऊ :मेरठ जिले में एक युवती के साथ हुई बलात्कार की घटना पर कांग्रेस ने यूपी सरकार से इस्तीफे की मांग की है. यूपी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बयान जारी कर सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा है. अंशू अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश नहीं संभल रहा है, इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. अंशू अवस्थी ने कहा कि इस सरकार में जितना महिलाओं पर अत्याचार हुआ है. वह शाहद ही आजादी के बाद कभी हुआ हो.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आप को संत कहते हैं, लेकिन उनके राज्य में ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी से जुड़े नेता और अनुशणिक संगठन महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार की घटनाओं में संलिप्त हैं, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. अंशू अवस्थी ने कहा कि धर्म का व्यापार करने वाली बीजेपी(BJP) लगातार सनातन धर्म को अपमानित करने का काम कर रही है.
उत्तर प्रदेश की जनता जनार्दन देख रही है, कि बीजेपी अपने बलात्कारी विधायकों को बचाने के लिए किस हद तक जा सकती है. सुबोध सिंह की हत्या को लोग अभी भूले भी नहीं हैं उसके बाद मेरठ की इस घटना ने उत्तर प्रदेश को शर्मसार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अब इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर सीएम अब इस्तीफा नहीं देते हैं तो आगामी 2022 के चुनाव में यूपी की जनता उन्हें सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी.