लखनऊ: कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि सत्ताधारी दल ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काउंटिंग के दौरान धांधली कर सहारनपुर की गंगोह सीट जीत ली है. कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचकर उन्हें ज्ञापन दिया. कांग्रेस ने आयोग से आखिरी पांच चरणों के मतगणना की दोबारा गणना कराने की मांग की है.
कांग्रेस ने मतगणना की फिर से गणना कराने की मांग की
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे सिद्धार्थ ने कहा कि सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट कि गुरुवार को मतगणना के दौरान 27 चक्रों तक कांग्रेस की जीत हो रही थी, जिसे देखकर भाजपा के लोग परेशान थे. योगी सरकार के एक मंत्री सहारनपुर में कैंप किए हुए थे. भाजपा सरकार और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी को धांधली करके हरा दिया है.