लखनऊः उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर बुधवार को धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने हाल ही में अलीगढ़ में शराब से हुई मौतों के लिए सीधे तौर पर प्रदेश की योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. इसके साथ ही आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री की बर्खास्तगी की मांग की. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये दिए जाने की मांग भी की.
शराब माफिया को मिला है सरकार का संरक्षण
कांग्रेस मुख्यालय पर चल रहे धरने में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में कटआउट ले रखा है. जिसमें अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई 100 से ज्यादा मौतों पर सरकार को जिम्मेदार ठहराने, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अब तक हुई शराब की घटनाओं और पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जहरीली शराब का कारोबार करने वाले लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया. इसके साथ ही अलीगढ़ मामले में दोषी पाए गए ऋषि शर्मा को कठोर सजा देने की मांग की गई. मुख्यालय पर आयोजित धरने में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. उन्होंने इस दौरान ये संकल्प भी लिया कि जब तक योगी सरकार आबकारी मंत्री की बर्खास्तगी नहीं करती है और पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता नहीं देती. तब तक कांग्रेस पार्टी विरोध करती रहेगी.