लखनऊ: कोरोना महामारी देश के साथ-साथ प्रदेश को भी चपेट में ले रहा है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा. पत्र लिखकर उन्होंने मांग की है कि प्रदेश के सभी नागरिकों को तत्काल राशन उपलब्ध कराया जाय और इसका मूल्य भी ना लिया जाए.
मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कांग्रेसी नेता ने उन्हें प्रदेश सरकार की उस घोषणा की भी याद दिलाई है, जिसमें कहा गया है कि सभी को जल्द से जल्द राशन उपलब्ध कराया जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा कि आम लोगों में यह चर्चा है कि सरकार की योजना के तहत सभी को 5 अप्रैल से राशन मिलेगा, लेकिन तब तक काफी देर हो जाएगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम को लिखा खत. इसे पढ़ें -कोरोना संकट : मन की बात में पीएम मोदी ने कहा- देशवासियों से क्षमा मांगता हूं
इसलिए मेरा अनुरोध है कि सभी को राशन तत्काल उपलब्ध कराया जाए. साथ ही सभी परिवारों को राशन मुफ्त में दिया जाए. जिसमें दाल, तेल, नमक, चीनी और साबुन जैसी आवश्यक चीजें भी शामिल हों.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बायोमेट्रिक अंगूठा लगाने का चलन है, इसे रोका जाए क्योंकि जिससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका है. बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके पास आधार कार्ड राशन कार्ड नहीं है, इन लोगों को भी जरूरी कागजात के बगैर ही प्रत्येक परिवार को सुविधा उपलब्ध कराई जाए. लोगों के घरों में ईंधन खत्म हो रहा है, ऐसे में गैस सिलेंडर भी जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए.