लखनऊ :उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का दो सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को पुलिस कमिश्नर से मिला. प्रतिनिधि मंडल के दल में कांग्रेस के पूर्व विधायक व कोषाध्यक्ष सतीश आजमानी और जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश त्रिपाठी शामिल थे. यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ के पुलिस आयुक्त से मुलाकात करके थाना सुशांत गोल्फ सिटी के अंतर्गत नाबालिग से हुई दुष्कर्म की घटना में कार्रवाई करने की मांग की. इसके अलावा कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' ने पूरे मामले की दोबारा निष्पक्ष जांच कराने के लिए अपर प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखा है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडेय ने बताया कि थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में हुई घटना के बाद पीड़िता की मां ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की थी. इसी मामले में मंगलवार को कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल लखनऊ के पुलिस आयुक्त से मिला है. प्रतिनिधि मंडल में जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी भी शामिल रहे. एफआईआर के संदर्भ में कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' ने अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखकर मामले की फिर से निष्पक्ष जांच कराए जाने का अनुरोध किया है.