लखनऊः राजधानी में सोमवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपकर पुलिस अधिकारियों के साथ संघर्ष के दौरान पुलिस की भूमिका की जांच की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की कि प्रदेश में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान जो पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की है. उसकी हाईकोर्ट के कार्यरत या सेवानिवृत्त जज से जांच कराई जाए.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन जाकर मुलाकात की है. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा, मोना प्रमोद, कृष्णम समेत अन्य बड़े नेता मौजूद रहे. राज्यपाल से मुलाकात के बाद बाहर निकले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल से अपनी चिंता प्रकट की है.