उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः राज्यपाल से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

सोमवार को लखनऊ में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. इस दौरान प्रदर्शन के दौरान पुलिस की बर्बरता की जांच करने की मांग की.

etv bharat
राज्यपाल से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल.

By

Published : Dec 30, 2019, 1:38 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 2:38 PM IST

लखनऊः राजधानी में सोमवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपकर पुलिस अधिकारियों के साथ संघर्ष के दौरान पुलिस की भूमिका की जांच की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की कि प्रदेश में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान जो पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की है. उसकी हाईकोर्ट के कार्यरत या सेवानिवृत्त जज से जांच कराई जाए.

राज्यपाल से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन जाकर मुलाकात की है. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा, मोना प्रमोद, कृष्णम समेत अन्य बड़े नेता मौजूद रहे. राज्यपाल से मुलाकात के बाद बाहर निकले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल से अपनी चिंता प्रकट की है.

लोकतंत्र में सभी लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदेश की पुलिस ने बर्बर तरीके से अत्याचार किया है. लोगों को पुलिस ने न केवल लाठियों से पीटा बल्कि गोलियां चलाकर उनकी जान भी ली है. इसके वीडियो फुटेज में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे तमाम सुबूत और समाचार पत्रों की क्लिपिंग को सूचीबद्ध कर राज्यपाल को सौंपा गया है.

उन्होंने कहा कि राज्यपाल से हमने मांग की है कि वह इस पूरे मामले की जांच उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट में कार्यरत या सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराएं. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.

Last Updated : Dec 30, 2019, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details