उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार की मदद से जेल से बाहर आए हैं चिन्मयानंद -अजय कुमार लल्लू - लखनऊ समाचार

राजधानी में ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि चिन्मयानंद को जेल से जमानत दिलाने में बीजेपी सरकार का बड़ा हाथ है. बीजेपी महिला विरोधी है.

etv bharat
अजय कुमार लल्लू

By

Published : Feb 7, 2020, 8:52 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लॉ छात्रा से यौन शोषण के मामले में फंसे स्वामी चिन्मयानंद बुधवार को जेल से रिहा हो गए. इस दौरान उनके समर्थक जेल गेट पर पहुंचे और उनका स्वागत किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बलात्कार मामले में आरोपी और जेल में बंद रहे पूर्व गृहमंत्री चिन्मयानंद को मिली जमानत भाजपा के सांठगांठ की देन है. उन्होंने कहा कि इससे भाजपा का महिला विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ है और यह साबित हो गया कि स्त्री शोषण से भाजपा का गहरा रिश्ता है.

अजय कुमार लल्लू से खास बातचीत.
महिला विरोधी है भाजपाकांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जिस तरह बलात्कार के आरोपी बीजेपी स्वामी चिन्मयानंद की जेल से रिहाई हुई है. जेल से रिहा होने के दौरान उनका स्वागत करने के लिए भाजपाई नेता पहुंचे हैं. इससे साफ समझा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी ने जेल से बाहर निकालने में उनकी किस हद तक जाकर मदद की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इससे पहले भी जब बलात्कार पीड़िता की शिकायत और प्रियंका गांधी वाड्रा के आंदोलन से दबाव में आई सरकार ने उन्हें जेल भेजा, तब लंबे समय तक मेडिकल कॉलेज के एसी रूम में उनका सत्कार किया जाता रहा है. सरकार के इशारे पर पुलिस के जांच अधिकारी ने अदालत में तथ्य और सबूत पेश किए है. इस पूरे घटनाक्रम से यह साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को सम्मान देना नहीं जानती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details