लखनऊ: बसपा का सोशल इंजीनियरिंग राजनीतिक पार्टियों को इतना भाया कि धीरे-धीरे आज हर पार्टी इस फार्मूले को आजमा रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इस फार्मूले को अपनाकर प्रचंड बहुमत से सत्ता हासिल की. अब कांग्रेस भी इस सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले पर चल रही है. कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में इस बार जातियों के आधार पर कोऑर्डिनेटर बनाए हैं.
जातिगत वोट बैंक साधने में जुटी कांग्रेस. सोशल इंजीनियरिंग के जिस फार्मूले ने साल 2007 में बसपा को उत्तर प्रदेश की और 2014 में भाजपा को देश की सत्ता दिलाई, वही फार्मूला इस बार कांग्रेस भी अपना रही है. पार्टी ने गुरुवार को लोकसभा वार 12 प्रभारी नियुक्त किए तो वहीं दूसरी ओर जातियों के आधार पर भी पार्टी ने कोऑर्डिनेटर बनाए हैं.
कांग्रेस की सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले पर जातिगत कोऑर्डिनेटर की बात करें तो कांग्रेस ने बसपा के जाटव वोट बैंक को साधने के लिए सबसे ज्यादा 7 कोऑर्डिनेटर नियुक्ति किए हैं. जिसमें सतपाल बर्मन, अनित चौधरी, अमर पाल जोशी, शिशुपाल जाटव,राजेंद्र जाटव, होरीलाल गौतम और विशाम सिंह शामिल हैं.
वहीं वाल्मीकि जाति के वोट बैंक के लिए 3 कोआर्डिनेटर राम मेहर छवि, सुशील कुमार बाल्मीकि, विनेश कुमार सांवल नियुक्त किए गए. धोबी वोट बैंक के लिए डॉक्टर आरके जगत, संतराम निलांचल तैनात किए गए हैं. तो वहीं पासी वोट के लिए प्रमोद विक्रम और ओमेंद्र कुमार वर्मा को जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा पासवान वोट बैंक के लिए राजकुमार पासवान, धनुक वोट बैंक के लिए कैप्टन रमा आर्य, कोरी वोट बैंक के लिए उषा रानी कोरी, सिख वोट बैंक के लिए परप्रीत बरार और खटीक वोट बैंक के लिए बाबू लाल सांखला को जिम्मेदारी दी गई है.
लोकसभा वार और जातियों के हिसाब से कोऑर्डिनेटर तय करने के साथ ही पार्टी ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए भी अलग से कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं. पूर्वांचल के लिए सुरेश कुमार और राज दीप संधू और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए शिवराम सिंह, राज कुमार कटारिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है.
जानिए कौन सी लोकसभा का कौन है कोऑर्डिनेटर
- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बागपत - रूपेश कुमार
- बिजनौर, गाजियाबाद, मेरठ, नगीना - उमाशंकर
- नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, अमरोहा, मथुरा, संभल, हाथरस, एटा - अक्षय मौर्य
- उन्नाव, लखनऊ, मोहनलालगंज, बाराबंकी, कैसरगंज, गोंडा - डॉ अजय कुमार आर्य
- राबर्ट्सगंज, मिर्जापुर, इलाहाबाद, भदोही, वाराणसी, फूलपुर - कन्हैया लाल पासी
- चंदौली, मछली शहर, जौनपुर, गाजीपुर, लालगंज, आजमगढ़, घोसी - संतोष कुमार
- सलेमपुर, बांसगांव, देवरिया, संत कबीर नगर, कुशीनगर, गोरखपुर, बलिया - रविशंकर
- प्रतापगढ़, महाराजगंज, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, फैजाबाद, डुमरियागंज, बस्ती - सुशील श्रीवास्तव
- कानपुर, इटावा, कन्नौज, अकबरपुर, आगरा, फिरोजाबाद, फतेहपुर सीकरी, फर्रुखाबाद, मैनपुरी - रमा आर्य
- बदायूं, बरेली, आंवला, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, रामपुर - नसीम खान
- झांसी, हमीरपुर, जालौन, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी - देशराज रिछारिया
हरदोई, मिश्रिख, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, बहराइच, श्रावस्ती की जिम्मेदारी अभी किसी को नहीं दी गई है.