उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्षद दल ने नगर निगम कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव का किया बहिष्कार - ममता चौधरी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस पार्षद दल ने चुनाव को नियमों के विरुद्ध बताते हुए चुनाव का बहिष्कार किया.

etv bharat
कांग्रेस पार्षद दल ने किया चुनाव का बहिष्कार.

By

Published : Jan 10, 2020, 7:54 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस पार्षद दल ने नगर निगम कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को नियमों के विरुद्ध बताते हुए चुनाव का बहिष्कार किया और सदन से बाहर चले गए. मेयर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि चुनाव संविधान के अंतर्गत कराए गए हैं. उसकी सूचना 96 घंटे पहले सभी दलों को लिखित रूप में दी गई थी.

कांग्रेस पार्षद दल ने किया चुनाव का बहिष्कार.

मेयर पर लगे गंभीर आरोप
नगर निगम में कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. इस दौरान कांग्रेस दल के नेताओं ने लखनऊ मेयर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह चुनाव नियम विरुद्ध कराए जा रहे हैं. कांग्रेस दल के नेता ममता चौधरी ने कहा कि जन समस्याएं जैसी थी वैसी ही बनी हुई है. इनको लेकर कोई भी चर्चा नहीं की जा रही है.

जनता की समस्याओं से नहीं सरोकार
कांग्रेस पार्षद दल नेता ममता चौधरी ने लखनऊ मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह चुनाव नियम विरुद्ध तरीके से कराए जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी खुद को सत्ता में देखना चाहती है. उसे जनता की समस्याओं से कोई भी सरोकार नहीं है.

मेयर संयुक्ता भाटिया ने आरोपों को बताया गलत
लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि चुनाव संविधान के अंतर्गत कराए जा रहे हैं. चुनाव की जानकारी सभी नेताओं को 96 घंटे पहले दी जा चुकी है. इनके पास चुनाव में खड़ा होने के लिए कोई सदस्य नहीं था. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले ही हंगामा शुरू कर दिया, राष्ट्रगान के दौरान भी यह लोग बातें करते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details