लखनऊ: जालौन के कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा जालौन और युवती माया सिंह परिहार के बीच पिटाई की जांच के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से एक कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करेगी. इसके बाद अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराएगी. यह कोई पहला मामला नहीं है जब कांग्रेस के नेताओं की पिटाई हुई हो. इससे पहले आगरा में भी महिला कार्यकर्ता और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के बीच हाथापाई तक हो चुकी है.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं ये सदस्य
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव की तरफ से गठित की गई 5 सदस्यीय कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल राय, उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस दक्षिण जोन की अध्यक्ष प्रतिभा अटल पाल, उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस बुंदेलखंड जोन के चेयरमैन शिव नारायण सिंह परिहार और मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं रंजना बराती लाल पांडेय शामिल हैं.