लखनऊःउत्तर प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक व प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने लखनऊ में युवाओं पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार के अब गिने-चुने दिन ही बचे हैं. यही नौजवान अपने वोट की ताकत से भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि नौजवानों से झूठे वादे कर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार ने अपना चरित्र बार-बार दिखाया है. भाजपा सरकार को नौजवानों से कोई मतलब और लेना-देना नहीं है. कोई भविष्य की चिंता नहीं.
अंशू अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. भाजपा सरकार में 70 लाख रोजगार देने की बात करने वाले सिर्फ और सिर्फ धोखा देते रहे. मजबूरन नौजवान को सड़क पर निकलकर रोजगार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नौकरी तो नहीं दे पा रही, उल्टा युवाओं को पिटवा रही है.
अंशू अवस्थी ने कहा कि 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों पर लखनऊ में जिस तरह से बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया, यह दिखाता है कि यह सरकार लोकतंत्र में तानाशाही लागू करना चाहती है. युवा की आवाज सुनना नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकार बनते ही 100 दिन के अंदर सभी विभागों के रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी करने का वादा किया था, लेकिन सिर्फ भाषण चलते रहे और नौजवान सड़क पर संघर्ष करता रहा.