उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी के भाई के साथ ऐसा व्यवहार योगी की पुलिस पर खड़े करता है सवाल: कांग्रेस - पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी

पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी के अमौसी एयरपोर्ट पर धरने पर बैठने के मामले में यूपी कांग्रेस ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के भाई के साथ ऐसा व्यवहार योगी की पुलिस पर सवाल खड़े करता है.

कांग्रेस ने कसा तंज.
कांग्रेस ने कसा तंज.

By

Published : Feb 3, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 7:04 PM IST

लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी के समर्थकों को बुधवार को अमौसी एयरपोर्ट पर लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इससे वे काफी नाराज हो गए. उन्होंने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर दिए. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों को रिहा करने की मांग करते हुए एयरपोर्ट पर ही धरना शुरू कर दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक मेरे समर्थकों को रिहा नहीं किया जाता तब तक मैं यहां से नहीं उठूंगा. लखनऊ पुलिस की इस कार्यशैली पर विपक्षी दल उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी सवाल खड़े करते हुए योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

कांग्रेस ने कसा तंज.
'यह है योगी की गूंगी बहरी पुलिस'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह है योगी सरकार की गूंगी और बहरी पुलिस. इसकी आंखों में मोतियाबिंद हो गया है.उत्तर प्रदेश में जनहित मुद्दों को उठाया जाना अपराध होता जा रहा है. सवाल इस बात का है कि देश के प्रधानमंत्री के भाई एयरपोर्ट पर आए थे, कुछ लोग उन्हें लेने गए. बस उन्होंने यही बड़ा अपराध कर डाला. इस तरह से लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधी लगातार तांडव कर रहे हैं. सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधी ट्वेंटी-20 मैच खेल रहे हैं और योगी पुलिस क्या कर रही है? जनहित के मुद्दों को उठाने पर जेल भेज रही है. हमारे प्रदेश अध्यक्ष को जेल भेजा गया. हजारों कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि अब तो हद हो गई कि देश के प्रधानमंत्री के परिवार के किसी व्यक्ति के समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया जाता है. योगी की पुलिस को ताम्रपत्र देना चाहिए और योगी सरकार को बधाई देनी चाहिए कि वह इस तरह पुलिस से तांडव करा रहे हैं.


खत्म किया धरना
अपने समर्थकों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी अमौसी एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए थे. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी सुलतानपुर में होने वाले निजी समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. जहां पर उनको रिसीव करने पहुंचे समर्थकों को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके विरोध में प्रह्लाद मोदी एयरपोर्ट अराइवल गेट के बाहर धरने पर बैठ गए थे. जिसके बाद पुलिस द्वारा समर्थकों को छोड़ने का आश्वासन मिलने के बाद प्रह्लाद मोदी ने धरना खत्म कर दिया है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details