उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जासूसी कराकर निजता पर डाका डाल रही है बीजेपी: कांग्रेस

इजराइली जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस से फोन टैपिंग का मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस पार्टी के नेता लगातर प्रदर्शन कर सरकार से सवाल कर रहे हैं. पार्टी ने इसके विरोध में राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन किया. जहां पर कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.

जासूसी कराकर निजता पर डाका डाल रही है बीजेपी
जासूसी कराकर निजता पर डाका डाल रही है बीजेपी

By

Published : Jul 23, 2021, 2:13 AM IST

लखनऊ: पेगासस से फोन टैपिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस ने इसके विरोध में राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन किया. पहले नेताओं को पुलिस ने नजरबंद किया, लेकिन दोपहर बाद उन्हें छूट दे दी जिसके बाद कांग्रेस के बड़े नेता ईको गार्डन पहुंच गए. अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने आवास के बाहर प्रदर्शन किया तो पुलिस उन्हें ईको गार्डन तक छोड़ आई. इसके बाद यहां पर नेताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.




कांग्रेस की आवाज नहीं दबा पाएगी बीजेपी

प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने विरोध प्रदर्शन को दबाने की बहुत कोशिश की लेकिन मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार सफल नहीं हो पाए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना सहित प्रदेश के अन्य नेताओं को लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन से रोकने के लिए हाउस अरेस्ट करने से कार्यकर्ता नाराज हुए तो बाद में पुलिस ने उनको हिरासत में लेकर ईको गार्डन पहुंचा दिया.

लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है भाजपा

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ जासूस पार्टी बनकर रह गई है. तानाशाही से लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है. देश-प्रदेश का जनमानस आश्चर्यचकित हैं कि क्या काम सौंपा था वोट देकर और भारतीय जनता पार्टी सत्ता में पहुंचने के बाद तानाशाही रवैए से लोगों के अधिकारों को खत्म करने की कोशिश कर रही है. जासूसी कराकर निजता पर डाका डाल रही है. जो भी जनता की आवाज उठाता है सच दिखाता है, उन मीडिया संस्थानों को उत्पीड़न किया जा रहा है. भाजपा की फ्रंटल संगठन बन चुकी इनकम टैक्स की मीडिया संस्थानों पर रेड कराई जा रही है, इसीलिए कि वह सच दिखा रहे हैं. पत्रकारों को पीटा जा रहा है, मुकदमे लिखे जा रहे हैं, लेकिन हम सभी कांग्रेसजन इस जुल्मी सरकार से डरने वाले नहीं हैं. इस तानाशाह भाजपा सरकार की तानाशाही को लेकर जनता के बीच जाएंगे और 2022 में प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.



पैगासस जासूसी में जेपीसी का किया जाए गठन

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' ने कहा कि भाजपा सरकार का नेतृत्व लोगों की निजता को समाप्त करना चाहता है. क्या भारतीय जासूस पार्टी सरकार लोगों के घरों को झांकने का काम करेगी? क्या इससे प्रदेश और देश का विकास हो जाएगा? देश का जनमानस इस बात को देख रहा है. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि देश की सुरक्षा को संभाल पाने में नाकाम रहे गृहमंत्री अमित शाह पूरी तरह फेल हो चुके हैं, इसलिए वह इस्तीफा दें. पैगासस जासूसी में जेपीसी का गठन किया जाए और उच्चतम न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से जांच कराई जाए.

जवाब दें प्रधानमंत्री

विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी संविधान की आत्मा को ठेस पहुंचा रही है. लोगों के घर पेगासस द्वारा ताक-झांक करना निजता का हनन है. भाजपा सरकार अपना महत्त्व खो चुकी है. देश के लोग सरकार द्वारा कराई जा रही पेगासस जासूसी की जानकारी के बाद बहुत ही आक्रोशित हैं. हम मांग करते हैं कि राष्ट्र की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले देश के प्रधानमंत्री सदन में आकर पेगासस जासूसी कांड पर जवाब दें.

पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस मीडिया चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा भारतीय जनता पार्टी देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है और लोगों को डराकर अपना शासन स्थापित करना चाहती है. आज लोकतांत्रिक प्रदर्शन को दबाने की जिस तरह से सरकार ने कोशिश की है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details