लखनऊ:योगी सरकार जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. इस सिलसिले में जब 'ईटीवी भारत' ने बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं से बात की तो उन्होंने अपने-अपने तर्क दिए.
भाजपा पर हमलावर हुई कांग्रेस. उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू है. इस कानून के अंतर्गत स्थानीय निकाय चुनाव में दो से अधिक बच्चों वाले व्यक्ति चुनाव लड़ने के हकदार नहीं होते हैं. पड़ोसी राज्य की तरह ही अब उत्तर प्रदेश भी जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की तैयारी कर रहा है. अगर यह कानून लागू हुआ तो इसके तहत जिस परिवार में दो से अधिक बच्चे होंगे वह पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव और सरकारी नौकरी समेत अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित रह जाएंगे.
यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केवल परसेप्शन बनाने पर काम कर रही है, जनसंख्या नियंत्रण पर नहीं. 1974-75 में जब कांग्रेस पार्टी भारत की जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए प्रोग्राम लेकर आई थी 'हम दो - हमारे दो' तो सबसे ज्यादा विरोध जनसंघ और भाजपा ने किया था. उस समय उन्होंने 'जिसके बच्चे हों दस बीस, उसका भला करें जगदीश' का नारा भी दिया था. फिर आज वह खुद यह योजना क्यों लेकर आ रही है.
वहीं यूपी बीजेपी के प्रवक्ता चंद्रमोहन ने बताया कि देशभर में इस समय जनसंख्या के विषय पर एक विमर्श प्रारंभ हुआ है. उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है. यहां बड़ी जनसंख्या है. उत्तर प्रदेश में भी इस पर चर्चा हो रही है. अभी सामाजिक संस्थाएं और सब लोग अपने मत रख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, गायों को खिलाया गुड़-चना