लखनऊ : विधानसभा चुनाव करीब है. ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से सदस्यता अभियान (membership drive) चलाकर 15 दिन के अंदर एक करोड़ नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के साथ कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार से ही कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarters) पर पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत भी कर दी. शनिवार को राजधानी में ही एक फिल्म अभिनेत्री को सदस्यता भी दिलाई गई. प्रदेशभर में ये कार्यक्रम शुरू भी हो गया है.
इस बार पार्टी ने एक परिवार से चार नए सदस्य पार्टी से जोड़ने का अभियान चलाया है. वर्तमान में अगर पार्टी के कुल सदस्यों की बात की जाए तो यह संख्या 60 लाख ही है. ऐसे में 15 दिनों के अंदर एक करोड़ नए सक्रिय सदस्य पार्टी के साथ जोड़ पाना किसी चुनौती से कम नहीं है क्योंकि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का संगठन ही काफी कमजोर है.
कांग्रेस ने कुछ माह पहले प्रदेशभर में संगठन सृजन अभियान चलाया जिसमें 90 लाख नए लोगों से संपर्क स्थापित कर उन्हें पार्टी से जोड़े जाने की बात कही गई. हकीकत हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने हाल ही में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खुद बयां की. उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 60 लाख ही है.
अब सवाल ये है कि पिछले कई दशकों से पार्टी सदस्यता अभियान चलाती रही है लेकिन अब तक सदस्य संख्या सिर्फ 60 लाख ही पहुंच पाई है. ऐसे में क्या 15 दिन के अंदर एक करोड़ नए सदस्य पार्टी के साथ जुड़ सकेंगे.
अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव बेहतर साबित होंगे. हालांकि जानकारों की मानें तो उत्तर प्रदेश में जिस तरह की कांग्रेस के संगठन की स्थिति है, उससे कांग्रेस पार्टी के साथ नए लोग जुड़ने में दिलचस्पी भी दिखाएंगे या नहीं, यह वक्त ही बता पाएगा.