लखनऊ: कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार (20 जनवरी) को 41 प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची (Congress Party Candidate List 2022 Uttar Pradesh) जारी की. इसमें 16 महिलाओं को टिकट दिया गया. कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की औसत आयु (Congressional Party Candidate Age) 45.8 साल तय की है. इनमें महिला प्रत्याशियों की औसत आयु 42 साल और पुरुष प्रत्याशियों की औसत आयु 49 साल है. टिकटों के वितरण में कांग्रेस पार्टी ने जाति और वर्ग का भी पूरा ख्याल रखा है.
41 सीटों में कांग्रेस पार्टी ने 12 सामान्य, नौ मुस्लिम, 12 ओबीसी, सात अनुसूचित जाति और एक सिख को प्रत्याशी बनाया है. सामान्य श्रेणी में 12 में से नौ ब्राह्मण और तीन राजपूत शामिल हैं. ओबीसी में एक बनिया, एक गुज्जर, पांच जाट, दो कश्यप, एक कुर्मी, एक प्रजापति और एक सैनी समाज के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है.
अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों की बात करें तो कांग्रेस पार्टी ने धनगर जाति का एक उम्मीदवार, धोबी जाति का एक, जाटव जाति के दो, खटिक जाति से एक और वाल्मीकि समाज से दो लोगों को टिकट दिया है.
यह भी पढ़ें:10 सालों से भाजपा विधायक को इस नए नवेले कांग्रेस प्रत्याशी ने दी जीत की चुनौती, देखें वीडियो