लखनऊ : राजधानी के बीकेटी से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव की मतगणना में धांधली हुई है. जिला पंचायत वार्ड संख्या-2 से जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार मीरा देवी ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है.
बीकेटी थाने में दी तहरीर
लखनऊ : राजधानी के बीकेटी से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव की मतगणना में धांधली हुई है. जिला पंचायत वार्ड संख्या-2 से जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार मीरा देवी ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है.
बीकेटी थाने में दी तहरीर
मीरा देवी ने पुलिस से शिकायत की. कहा कि तीन मई को पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद सक्षम अधिकारी ने बताया कि 275 मतों की बढ़त के साथ वह पहले स्थान पर हैं. थोड़ी देर बाद बताया कि 160 मतों के साथ वह दूसरे स्थान पर हैं. इतना ही नहीं, बाद में इलेक्शन की वेबसाइट में वह सातवें स्थान पर थीं. मीरा देवी ने इस संबंध में बीकेटी थाने में तहरीर दी है.
इसे भी पढ़ें :यूपी पंचायत चुनाव के दौरान 10 हत्याएं, हिंसा के 301 मुकदमे दर्ज
तहरीर में उन्होंने कहा कि मतगणना पदाधिकारियों द्वारा कुछ ऐसे मतपत्र जो मान्य थे, उन्हें भी अमान्य बता दिया गया. इस संबंध में जिलाधिकारी से लेकर राज्य चुनाव आयोग तक से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. मीरा देवी ने इस मामले में पुलिस से उचित कार्यवाही करने की मांग की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.