यूपी-राजस्थान बॉर्डर से अनुमति नहीं मिलने पर वापस लौटीं कांग्रेस की बसें - up latest news
यूपी-राजस्थान बॉर्डर से दो दिन बाद भी अनुमति नहीं मिलने के बाद कांग्रेस की सभी बसें वापस लौट गई. दो दिन से सभी बसें आगरा बॉर्डर पर ही खड़ी थीं. इस दौरान कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में सभी बसों को रवाना किया गया.
अनुमति नहीं मिलने पर सभी बसें वापस लौटी
भरतपुर: यूपी-राजस्थान बॉर्डर से दो दिन बाद भी अनुमति नहीं मिलने की वजह से सभी बसें वापस लौट गई हैं. दरअसल दो दिनों से सभी बसें आगरा बॉर्डर पर ही खड़ी थीं. कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में सभी बसों को रवाना किया गया. कांग्रेस नेता बुधवार शाम चार बजे तक उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमति का इंतजार करते रहे, जिसके बाद उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लगी.