लखनऊ: योगी सरकार की ओर से संविधान दिवस पर बुलाए गए विशेष सत्र का कांग्रेस ने बहिष्कार किया है. कांग्रेस के विधायकों ने विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी सरकारों को संविधान विरोधी बताया. कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू, आराधन मिश्र, एमएलसी दीपक सिंह और नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत अन्य लोग धरने में शामिल हुए.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा सरकारों ने संविधान की धज्जियां उड़ाईं, अब तक किसी भी सरकार ने नहीं किया. महाराष्ट्र में इसका प्रमाण सबके सामने है.