उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कांग्रेस ने सदन का किया बहिष्कार, बीजेपी को बताया संविधान विरोधी - लखनऊ में कांग्रेस का प्रदर्शन

राजधानी लखनऊ में संविधान दिवस पर बुलाए गए विशेष सत्र का कांग्रेस ने बहिष्कार किया. इस दौरान कांग्रेस नेता ओं ने धरना देते हुए भाजपा को संविधान विरोधी बताया.

etv bharat
कांग्रेस ने सदन का किया बहिष्कार.

By

Published : Nov 26, 2019, 2:01 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार की ओर से संविधान दिवस पर बुलाए गए विशेष सत्र का कांग्रेस ने बहिष्कार किया है. कांग्रेस के विधायकों ने विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी सरकारों को संविधान विरोधी बताया. कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू, आराधन मिश्र, एमएलसी दीपक सिंह और नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत अन्य लोग धरने में शामिल हुए.

कांग्रेस ने सदन का किया बहिष्कार.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा सरकारों ने संविधान की धज्जियां उड़ाईं, अब तक किसी भी सरकार ने नहीं किया. महाराष्ट्र में इसका प्रमाण सबके सामने है.

ये भी पढ़ें- योगी और मोदी सिरिंज लगाकर चूस रहे जनता का खून: ओम प्रकाश राजभर

वहीं कांग्रेस की नेता विधान मंडल आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि कांग्रेस निश्चित तौर पर संविधान पर चलती है. कांग्रेस बाबा साहब आम्बेडकर के संविधान को जीती है, उसकी धज्जियां नहीं उड़ाती, लेकिन कांग्रेस संविधान के हत्यारों के साथ नहीं है. इसलिए सदन के बहिष्कार का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details