लखनऊ:कांग्रेस ने मिर्जापुर में मिड-डे-मील बनाने के दौरान मासूम के जलने से हुई मौत को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मिड-डे-मील लापरवाही की यह पहली घटना नहीं है. सरकार कोई सबक सीखने के लिए तैयार नहीं है. मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस की खोखली गाथा से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं है.
मिर्जापुर के लालगंज इलाके में अतरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मील के लिए बनी सब्जी के भगोने में गिरकर 3 साल की बच्ची के झुलसने से मौत हो गई. इस घटना को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बेहद दुखद और मिड-डे-मील में व्याप्त भ्रष्टाचार व लापरवाही की देन बताया है. उन्होंने इस बात पर भी दुख जताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को कोई मदद नहीं दी गई है.