उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- प्रचार मंत्री बन गए हैं योगी - लखनऊ राजनीति की खबर

कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार नाकाम दिख रही है. सीएम योगी के पास प्रशासन और शासन के लिए वक्त नहीं है. वह केवल प्रचार मंत्री बन कर रह गए हैं.

कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

By

Published : Oct 17, 2019, 6:20 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री की नोडल ऑफीसर योजना का मखौल उड़ाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की ऐसी योजनाएं केवल कागजों तक सीमित हैं. इनसे प्रदेश की कानून व्यवस्था संभलने वाली नहीं है. सीएम योगी केवल प्रचार मंत्री बन कर रह गए हैं.

कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

कांग्रेस ने कहा कि कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार नाकाम
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडे ने कहा है कि हापुड़, झांसी, मऊ जैसी अनेक घटना क्रम ऐसे हैं, जिनमें योगी सरकार की नाकामी साफ दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा की कानून व्यवस्था को सुधारने का दावा करने वाले सीएम योगी अब जिलों में नोडल ऑफिसर तैनात करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन यह जान लें कि इससे कानून व्यवस्था की बदहाली पर केवल पाबंद लगाया जा सकता है. इससे हालात सुधरने वाले नहीं हैं. इसकी एक बड़ी वजह है कि मुख्यमंत्री योगी के पास प्रशासन और शासन के लिए वक्त नहीं है वह प्रचार मंत्री बन कर रह गए हैं.

इसे भी पढ़ें- होमगार्ड और शिक्षामित्र के लिए सड़क से सदन तक लड़ेंगे लड़ाई: अजय कुमार लल्लू

हापुड़ में जिस तरह से पुलिस वालों ने हिरासत में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, उससे सरकार का जनतंत्र विरोधी चेहरा उजागर हुआ है. कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल वहां गया है. वह अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेगा. इसके बाद आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. जनता के साथ होने वाले अत्याचार का कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश सरकार को करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं.
-डॉ. उमाशंकर पांडे, प्रवक्ता कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details