लखनऊ: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री की नोडल ऑफीसर योजना का मखौल उड़ाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की ऐसी योजनाएं केवल कागजों तक सीमित हैं. इनसे प्रदेश की कानून व्यवस्था संभलने वाली नहीं है. सीएम योगी केवल प्रचार मंत्री बन कर रह गए हैं.
कांग्रेस ने कहा कि कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार नाकाम
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडे ने कहा है कि हापुड़, झांसी, मऊ जैसी अनेक घटना क्रम ऐसे हैं, जिनमें योगी सरकार की नाकामी साफ दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा की कानून व्यवस्था को सुधारने का दावा करने वाले सीएम योगी अब जिलों में नोडल ऑफिसर तैनात करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन यह जान लें कि इससे कानून व्यवस्था की बदहाली पर केवल पाबंद लगाया जा सकता है. इससे हालात सुधरने वाले नहीं हैं. इसकी एक बड़ी वजह है कि मुख्यमंत्री योगी के पास प्रशासन और शासन के लिए वक्त नहीं है वह प्रचार मंत्री बन कर रह गए हैं.