उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा - लखनऊ की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि योगी सरकार के सभी दावे फेल साबित हो रहे हैं और मरीजों को अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है.

etv bharat
जानकारी देते कांग्रेस नेता अंशू अवस्थी.

By

Published : Aug 8, 2020, 8:53 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में डेढ़ लाख बेड का दावा योगी सरकार करती है, लेकिन हजारों मरीज सामने आने पर ये दावे फेल साबित हो गए. लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है और स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होती जा रही हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.

जानकारी देते कांग्रेस नेता अंशू अवस्थी.

कांग्रेस ने नेता ने कहा कि कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार के इंतजाम जमीन पर कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं. प्रदेश के सीएम बड़े-बड़े दावे कर रहे थे और कह रहे थे कि प्रदेश में डेढ़ लाख बेड का इंतजाम किया है. कोरोना पीड़ितों की संख्या प्रदेश में 20 हजार होने पर सराकर के सभी दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है. सच्चाई यह है कि आज मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं. खास तौर से राजधानी लखनऊ में एक ही दिन में 700 से ज्यादा मरीज सामने आने के बाद सारा रिकॉर्ड टूट गया और लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सरकार सिर्फ झूठे दावे कर रही है. हकीकत बिल्कुल उससे अलग है.

बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना मरीजों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को कोरोना के 700 नए मरीज सामने आए थे. अंशू अवस्थी ने कहा कि इसके साथ ही अस्पतालों में सही इलाज नहीं मिल पाने की बातें सामने आ रही हैं, जिसे लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार से सवाल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details