लखनऊ: कांग्रेस पार्टी ने यूपी में हो रही लव जिहाद की घटना को लेकर भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता शुचि विश्वास ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सभ्य समाज में इस तरह की घटना की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद कानून के जरिए सरकार ध्रुवीकरण कर रही है.
तांडव कर रहे हैं अपराधी
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता शुचि विश्वास ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सभ्य समाज में इस तरह की घटना की कोई जगह नहीं है. उन्होंने बीजेपी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. कहा कि एक तरफ से इस तरह की घटना हो रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार जश्न मनाने में मशगूल है. लव जिहाद पर सरकार ने कानून बना दिया है. बावजूद इसके इस तरह के कांड हो रहे हैं. अपराधी तांडव कर रहे हैं तो कहीं न कहीं सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सरकार अपने चार साल के कार्यकाल का जश्न मनाने में मश्गूल है, जबकि इस तरह के अपराध बढ़ते जा रहे हैं. इससे पहले भी तरह की तमाम घटनाएं हो चुकी हैं. राजधानी में लूट, बलात्कार, हत्या जैसी घटनाएं रोजाना ही अंजाम दी जा रही हैं, लेकिन सरकार इस पर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है.