उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लव जिहाद कानून के जरिए सरकार कर रही ध्रुवीकरण: कांग्रेस प्रवक्ता शुचि विश्वास - लखनऊ ताजा खबर

कांग्रेस पार्टी ने यूपी में हो रही लव जिहाद की घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला हैं. कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता शुचि विश्वास ने कहा है कि लव जिहाद कानून के जरिए सरकार ध्रुवीकरण कर रही है.

लव जिहाद की घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला
लव जिहाद की घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला

By

Published : Mar 19, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 5:59 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी ने यूपी में हो रही लव जिहाद की घटना को लेकर भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता शुचि विश्वास ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सभ्य समाज में इस तरह की घटना की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद कानून के जरिए सरकार ध्रुवीकरण कर रही है.

लव जिहाद की घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला

तांडव कर रहे हैं अपराधी
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता शुचि विश्वास ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सभ्य समाज में इस तरह की घटना की कोई जगह नहीं है. उन्होंने बीजेपी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. कहा कि एक तरफ से इस तरह की घटना हो रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार जश्न मनाने में मशगूल है. लव जिहाद पर सरकार ने कानून बना दिया है. बावजूद इसके इस तरह के कांड हो रहे हैं. अपराधी तांडव कर रहे हैं तो कहीं न कहीं सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सरकार अपने चार साल के कार्यकाल का जश्न मनाने में मश्गूल है, जबकि इस तरह के अपराध बढ़ते जा रहे हैं. इससे पहले भी तरह की तमाम घटनाएं हो चुकी हैं. राजधानी में लूट, बलात्कार, हत्या जैसी घटनाएं रोजाना ही अंजाम दी जा रही हैं, लेकिन सरकार इस पर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है.

इसे भी पढ़ें-लव जिहाद: खतना से किया इनकार, बीवी-बच्चोंं को कमरे में बंद कर लगा दी आग

प्रदेश के हालात बदतर
प्रदेश के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. भाजपा के जगह-जगह कार्यालय बन चुके हैं और थाने लूट के अड्डे हो गए हैं. सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. लव जिहाद कानून बनाकर सरकार पालन नहीं कर पा रही है, बल्कि इसके जरिए ध्रुवीकरण कर रही है. एक स्वस्थ समाज के लिए यह बिल्कुल भी सही नहीं है. इस सरकार की उपलब्धियां सिर्फ सीसीटीवी कैमरे तोड़ना, पोस्टर लगवाना और इंटरनेट शटडाउन करना है.

बता दें कि लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक महिला को धर्मपरिवर्तन की बात न मानने पर पहले उसे कमरे में बंद किया गया फिर आग लगा दी गई. दरअसल, महिला का आरोप है कि एक युवक ने धर्म छिपा कर महिला को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. महिला के विरोध पर उसे एक कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया. बमुश्किल महिला और उसके बच्चे वहां से बच कर निकल सके. महिला ने ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details