लखनऊ: दिल्ली में हुई हिंसा पर प्रधानमंत्री की देर से आई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने चिंताजनक करार दिया है. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली जल रही थी तो प्रधानमंत्री को आगे बढ़कर कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए प्रयास करने चाहिए थे, लेकिन वह खामोश रहे.
'दिल्ली जल रही थी पीएम मोदी अपने दोस्त को गुजरात और यूपी में भ्रमण करा रहे थे'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा दिल्ली में हुई हिंसा की घटना बेहद दुखद और समाज के लिए चिंता का विषय है. इससे भी ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि जब दिल्ली में आग लगी हुई थी. कानून व्यवस्था और पुलिस से बेखौफ होकर लोग हिंसा पर उतारू थे तो पीएम मोदी अपने दोस्त को गुजरात और यूपी में भ्रमण करा रहे थे.