उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले शिष्टाचार सीखें केशव प्रसाद मौर्य फिर करें राहुल पर टिप्पणी: कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहले शिष्टाचार सीखें फिर राहुल गांधी पर टिप्पणी करें.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज.

By

Published : Jul 4, 2019, 8:36 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी पर टिप्पणी करने से पहले यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शिष्टाचार सीखें. किसके लिए किस तरह की भाषा का इस्तेमाल उन्हें करना चाहिए. पहले वे संसदीय भाषा सीख लें फिर राहुल पर कमेंट करें. कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज.
  • कांगेस के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर किया पलटवार.
  • कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य को राजनीतिक शिष्टाचार भी नहीं मालूम.
  • केशव प्रसाद मौर्य राहुल गांधी की चिंता न करें, पहले अपना काम करें.
  • प्रदेश जल रहा है, लूट, हत्या और डकैती हो रही है, उसको काबू करें.
  • केशव मौर्य ने कहा था प्रदेश गड्ढा मुक्त हो जाएगा, लेकिन लोग गड्ढों में मर रहे हैं.
  • उनको संसदीय भाषा सीखने की आवश्यकता.

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने राहुल गांधी को लेकर चुटकी ली थी. मैंने पहले ही कहा था कि परिणाम आने के बाद नानी के घर जाएंगे राहुल. नानी के घर न जाकर अमेरिका जा रहे हैं, अच्छी बात है. डिप्टी सीएम के इसी बयान पर कांग्रेस ने सख्त विरोध दर्ज कराते हुए उन्हें राजनीतिक शिष्टाचार की सीख दे डाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details