लखनऊ: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने आगरा के म्यूजियम का नाम बदलने पर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ नाम बदल सकती है, वीर शिवाजी के पदचिन्हों पर कभी नहीं चल सकती. आगरा में म्यूजियम का नाम बदलना भाजपा की छोटी सोच व तुच्छ राजनीति का परिचायक है. वीर शिवाजी का जो स्वराज का सपना था, उन्होंने लड़ते हुए प्राणों की आहुति देकर पूरा किया. उस स्वराज और वीर शिवाजी के सपने को पूरा करने का काम आगे कांग्रेस ने किया है.
'भाजपा वीर शिवाजी के नाम का फायदा लेना चाहती है'
अंशु अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस के तमाम नेताओं ने जिसमें पंडित नेहरू, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, भीमराव अंबेडकर आदि ने वीर छत्रपति शिवाजी के स्वराज के सपने को साकार करने के लिए अंग्रेजों से भी लड़ाई लड़ी. देश को आजाद कराया, जो वीर शिवाजी का सपना था. भाजपा वीर शिवाजी के नाम का फायदा तो लेना चाहती है लेकिन उनके पदचिन्हों पर चलना नहीं चाहती. वीर शिवाजी स्वराज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक भाव से देखते थे. कभी आपस में धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं करते थे.