लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर देश के गौरव और स्वाभिमान का सौदा करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव त्यागी ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरु और इंदिरा गांधी ने जिन सरकारी कम्पनियों को राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनाया था. आज नरेंद्र मोदी सरकार उन्हीं कंपनियों को बेचने पर आमादा है.
देश की नवरत्न कंपनियों को बेचना चाहती है बीजेपी
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए राजीव त्यागी ने कहा समाचार पत्रों में जो खबरें प्रकाशित हुई हैं, उनसे पता चल रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भारत पैट्रोलियम, भारतीय जीवन बीमा निगम, भारत संचार निगम लिमिटेड और एयर इंडिया को बेचने का फैसला कर चुकी है. सवाल यह है कि केंद्र सरकार ने जब लाखों करोड़ रूपया रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से भी ले लिया है, तो उसे ऐसी कौन सी जरूरत आन पड़ी है कि वह देश की नवरत्न कंपनियों को बेचना चाह रही है.