उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत नाम वाली कंपनियों को क्यों बेचना चाहती है मोदी सरकार: कांग्रेस - लखनऊ ताजा खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए मीडिया प्रभारी राजीव त्यागी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा भारत नाम वाली सभी कंपनियों को क्यों बेचना चाहती है.

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव त्यागी.

By

Published : Nov 21, 2019, 11:37 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर देश के गौरव और स्वाभिमान का सौदा करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव त्यागी ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरु और इंदिरा गांधी ने जिन सरकारी कम्पनियों को राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनाया था. आज नरेंद्र मोदी सरकार उन्हीं कंपनियों को बेचने पर आमादा है.

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव त्यागी.

देश की नवरत्न कंपनियों को बेचना चाहती है बीजेपी
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए राजीव त्यागी ने कहा समाचार पत्रों में जो खबरें प्रकाशित हुई हैं, उनसे पता चल रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भारत पैट्रोलियम, भारतीय जीवन बीमा निगम, भारत संचार निगम लिमिटेड और एयर इंडिया को बेचने का फैसला कर चुकी है. सवाल यह है कि केंद्र सरकार ने जब लाखों करोड़ रूपया रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से भी ले लिया है, तो उसे ऐसी कौन सी जरूरत आन पड़ी है कि वह देश की नवरत्न कंपनियों को बेचना चाह रही है.

इसे भी पढ़ें- एनआरसी पर सस्ती राजनीति कर रहीं हैं ममता बनर्जीः बीजेपी

भारत नाम वाली कंपनियों से चिढ़ती है भाजपा
राजीव त्यागी ने कहा कि यह देश की वह कंपनियां है जिनका गठन पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में हुआ था और इंदिरा गांधी के शासनकाल में सभी ने सफलता के सोपान तय किए. इन कंपनियों को बेचने का फैसला बताता है कि सरकार को भारत नाम वाली कंपनियों से चिढ़ है. इसी वजह से वह इन कंपनियों को बेचकर मुनाफा कमाना चाह रही है.

उन्होंने कहा कि भारत की नवरत्न कंपनियां पिछले कई दशक से राष्ट्र स्वाभिमान और गौरव का प्रतीक बनी हुई हैं. ऐसे में इन्हें बेचना किसी भी तरह से भारतीय जनमानस की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना भी होगा. कांग्रेस इसका लगातार विरोध कर रही है और भविष्य में भी हम अपना प्रतिरोध जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details