उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा और उसके मंत्रियों को गंभीरता से नहीं लेती है जनता : कांग्रेस

कांग्रेस ने भाजपा पर एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा कि जनता कांग्रेस को गंभीरता से नहीं ले रही है. कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि भाजपा और उसके मंत्रियों को जनता गंभीरता से नहीं लेती है.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Oct 27, 2021, 9:36 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के संयोजक और प्रवक्ता अशोक सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा और उसकी सरकार सहित उसके नेताओं और मंत्रियों को जनता ने गम्भीरता से लेना बंद कर दिया है. इसी बौखलाहट और गुस्से में वह प्रियंका गांधी पर अनर्गल बयानबाजी करने को विवश हैं. भाजपा प्रियंका गांधी की चुनौती का सामना करने में अपने को असमर्थ समझ चुकी है.


अशोक सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी को बहुत गम्भीरता से ले रहा है. भाजपा नेताओं और मंत्रियों को अपनी फिक्र करने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि कुशासन, क्रूरता के साथ सत्ता चलाने और विकास को बाधित करने की आदी भाजपा ने जनादेश का अपमान किया है. इसी कारण से उसके प्रति जनता में आक्रोश और प्रियंका में विश्वास अटूट हुआ है. कांग्रेस अपने किए गए वादों पर कायम रहकर वचनों को निभाना जानती है. भाजपा की विश्वसनीयता और आधार समाप्त हो चुका है. बहानेबाजी झूठ के पुल बनाने से जनकल्याण नहीं हो सकता है. भाजपा का सच बच्चे- बच्चे को पता है. उसके कारण ही देश के भविष्य के समक्ष चुनौतियों का अंबार लग चुका है और उत्पन्न चुनौतियों से कांग्रेस ही बाहर निकलने की क्षमता रखती है.


कांग्रेस शासित राज्यों पर मंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान की कांग्रेस सरकारें जनसरोकार से जुड़कर काम कर रही हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार डेढ़ लाख मीट्रिक टन धान किसानों से 2500 रुपये प्रति क्विंटल पिछले वर्ष से बिना कटौती खरीद रही है. ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाएं, बुनियादी संसाधनों के साथ वृद्धों के सम्मान, श्रमिकों को अन्नदान, श्रमिक कल्याण के लिये लगातार काम कर रही है. कांग्रेस सरकारों में न्याय नहीं कुचला गया. यही कारण है कि छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान में सरकार के विरुद्ध भाजपा कोई आंदोलन खड़ा नहीं कर पा रही है. भाजपा को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के मॉडल से कुछ सीखना चाहिए न कि अनर्गल बयानबाजी करना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details