उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वाधीनता आंदोलन में भाजपा ने नहीं निभाई कोई भूमिका: कांग्रेस - Uttar Pradesh Congress Party State Spokesperson latest news

कांग्रेस पार्टी 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाएगी. इस अवसर पर कांग्रेस की ओर से भी संगोष्ठी और सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

कांग्रेस पार्टी का भाजपा पर तंज

By

Published : Oct 30, 2019, 10:21 PM IST

लखनऊ: सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती आयोजन को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर स्वाधीनता संग्राम में गद्दारी का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के पास देश के स्वतंत्रता संग्राम में शिरकत करने वाले नेताओं में कोई नाम शामिल नहीं है. ऐसे में उसे वैचारिक तौर पर कांग्रेस की विचारधारा वाले महापुरुषों को अपनाना पड़ रहा है.

कांग्रेस पार्टी का भाजपा पर तंज
रन फॉर यूनिटी का आयोजन
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर पर भारतीय जनता पार्टी जहां रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर रही है, वहीं कांग्रेस की ओर से भी संगोष्ठी और सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

भाजपा कांग्रेस के महापुरुषों का सहारा ले रही
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने देश के स्वाधीनता आंदोलन में कोई भूमिका नहीं निभाई. आजादी के संघर्ष में उसकी विचारधारा से जुड़े लोग अंग्रेजों की मुखबिरी करते रहे, यही वजह है कि अब भारतीय जनता पार्टी को देश की जनता से जुड़ने के लिए कांग्रेसी विचारधारा वाले महापुरुषों का सहारा लेना पड़ रहा है.


उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमा शंकर पांडे का कहना है भारतीय जनता पार्टी को पटेल जयंती मनाने के साथ केवल प्रतीक की चोरी नहीं करनी चाहिए. सही मायने में उसे पटेल की उस विचारधारा को भी अपनाना चाहिए जो उन्होंने आरएसएस और भाजपा के लिए कहा था. भाजपा को सरदार पटेल की शिक्षा का भी अनुसरण करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details