उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: कांग्रेस ने घोषित किए तीसरे चरण के स्टार प्रचारक, कमलनाथ की एंट्री और कन्हैया बाहर - congress star campaigner for UP Election 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के लिए कांग्रेस पार्टी ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इन स्टार प्रचारकों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी शामिल किया गया है. जबकि लिस्ट से भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कन्हैया कुमार को बाहर कर दिया गया है.

UP Election 2022
UP Election 2022

By

Published : Feb 5, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 4:23 PM IST

लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के लिए कांग्रेस पार्टी ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इन स्टार प्रचारकों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भी एंट्री हो गई है. अभी तक 2 चरणों के स्टार प्रचारकों में पार्टी ने कमलनाथ को शामिल नहीं किया था. इसके अलावा कई और नए नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में जोड़े गए हैं. खास बात यह है कि सूची से भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कन्हैया कुमार को बाहर कर दिया गया है.

स्टार प्रचारकों की सूची में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा 'मोना', गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, कमलनाथ, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, राजीव शुक्ला, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रदीप जैन आदित्य, रणजीत सिंह जूदेव, हार्दिक पटेल, इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड़, सुप्रिया श्रीनेत, हरेंद्र अग्रवाल, रोहित चौधरी, सत्यनारायण पटेल, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, विकास अवस्थी और मुकेश चौहान शामिल हैं.

यह नए नाम हुए शामिल
तीसरे स्टार प्रचारकों की सूची में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदीप जैन आदित्य, रणजीत सिंह जूदेव, हरेंद्र अग्रवाल, रोहित चौधरी, सत्यनारायण पटेल, प्रदीप नरवाल, विकास अवस्थी और मुकेश चौहान शामिल हैं.

30 में सिर्फ 4 महिला स्टार प्रचारक
कांग्रेस के 30 स्टार प्रचारकों की सूची में सिर्फ 4 महिलाएं ही शामिल हैं. इनमें राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा 'मोना', महाराष्ट्र की मंत्री वर्षा गायकवाड़ और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें -महिला से अनोखी डिमांड करने वाले कांग्रेस नेता का ऑडियो वायरल, पार्टी ने दे दिया विधानसभा का टिकट

Last Updated : Feb 5, 2022, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details