लखनऊ: कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में दो सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. प्रदेश में कुल 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिनमें से रामपुर की स्वार विधानसभा सीट और उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट के लिए पार्टी ने अपने प्रत्याशियों नाम का ऐलान कर दिया है. इनमें से एक सीट पर पार्टी ने पुरुष प्रत्याशी को मौका दिया है तो दूसरी सीट पर महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है. पार्टी ने स्वार से हैदर अली खान उर्फ हमजा मिलन को और बांगरमऊ से आरती बाजपेई को टिकट दिया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन दोनों नामों का एलान किया है.
अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई स्वार सीट
रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद होने के बाद चुनाव हो रहा है. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने वहां के क्षेत्रीय तेजतर्रार नेता हैदर अली खान उर्फ हमजा मिलन को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस के नेता बताते हैं कि इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी की क्षेत्र में लोकप्रियता है और काफी अच्छी पकड़ है. यही देखकर पार्टी ने उन्हें यहां से टिकट दिया है.