लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिला और शहर की टीम परिवर्तन का जो दौर शुरू हुआ था, वह आखिरकार पूरा हो गया. बुधवार को कांग्रेस ने 17 जिला व शहर अध्यक्षों की सूची जारी कर दी. इससे पहले दो चक्र में कांग्रेस नेतृत्व ने जिला और शहर के अध्यक्षों का नाम घोषित किया था, लेकिन राजधानी लखनऊ के जिलाध्यक्ष समेत कई अन्य जिलों में अध्यक्षों का एलान नहीं हो सका था.
उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्वी और पश्चिमी अध्यक्षों के नाम का एलान करने के बाद अब कांग्रेस नेतृत्व ने शेष सभी 17 जिला व शहर अध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया है. लखनऊ का जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी को बनाया गया है. वह हाईकोर्ट के अधिवक्ता हैं और पुराने कांग्रेसी नेता हैं. वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के छात्र संगठन के विभिन्न पदों से लेकर युवक कांग्रेस में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं.