उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: यूपी विधानसभा में तीसरे दिन भी छाया रहा कानून व्यवस्था का मुद्दा - यूपी विधानसभा में विपक्ष ने काटा हंगामा

लखनऊ विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन भी जमकर हंगामा हुआ. सपा-कांग्रेस के सदस्यों ने सरकार को सोनभद्र हत्याकांड का जिम्मेदार बताया. सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि इस हत्याकांड के पीछे सरकार की साजिश है. वहीं कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार अपनी खामियों पर पर्दा डाल रही है.

यूपी विधानसभा में तीसरे दिन भी हंगामा.

By

Published : Jul 22, 2019, 5:47 PM IST

लखनऊ: विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन भी सूबे की खराब कानून व्यवस्था और सोनभद्र जैसी घटनाओं का मुद्दा छाया रहा. सपा के सदस्य कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सदन से वाकआउट कर गए तो वहीं कांग्रेस के सदस्यों ने सोनभद्र की घटना को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही सदन की कार्यवाही मंगलवार की सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

यूपी विधानसभा में तीसरे दिन भी हंगामा.


सपा नेता संजय गर्ग ने कहा, योगी सरकार में सपा नेता मारे जा रहे हैं
विधानसभा में शून्य प्रहर के दौरान सपा के सदस्य संजय गर्ग ने नियम 56 के तहत कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में सपा कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं. पिछले कुछ समय में सपा कार्यकर्ताओं की 50 हत्याएं हुई हैं. उसमें यादवों की हत्या ज्यादा हो रही है. इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जंगलराज समाप्त हो गया है. कानून का शासन कायम है, जनता के बीच अच्छी सोच बनी हुई है.

मंत्री सुरेश खन्ना ने सपा शासन में सीओ जियाउल हक की हत्या का जिक्र किया
खन्ना ने सपा कार्यकाल की घटनाओं का जिक्र करना शुरू किया और कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में जो हुआ है, उसे भी सदन में आना चाहिए. उन्होंने सपा कार्यकाल में प्रतापगढ़ में सीओ जियाउल हक की हत्या समेत अन्य घटनाओं का जिक्र करना शुरू किया तो उनके जवाब से असंतुष्ट होकर नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी इस पर चर्चा कराने की मांग करने लगे. नियम 56 के तहत संजय गर्ग की सूचना को अध्यक्ष विधानसभा ने आग्रह करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू की. इतने में नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने सदन के बहिर्गमन का एलान किया. उनके साथ सपा के सभी सदस्य सदन से बाहर चले गए.

सोनभद्र हत्याकांड पर सदन में कांग्रेसियों का हंगामा
सोनभद्र की घटना एक बार फिर विधानसभा के सदन में छाई रही. कांग्रेस के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था वर्तमान समय में ध्वस्त हो चुकी है. 17 जुलाई 2019 को सोनभद्र में नरसंहार हुआ और जब वह पीड़ितों से मिलने के लिए जाने लगे तो उन्हें पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया. उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी थीं. अजय कुमार लल्लू ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस मुद्दे पर शुक्रवार को चर्चा हो चुकी है. कांग्रेस के सदस्यों ने इस पर अपने विचार रखे हैं, इसलिए इस पर चर्चा कराने की जरूरत नहीं है.

सपा नेता मनोज पांडेय ने उठाया स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा
इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान सपा सदस्य मनोज पांडेय ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ा सवाल किया और स्वास्थ्य विभाग में रिक्त चल रहे पदों पर भर्ती के बारे में सरकार का पक्ष जानना चाहा. उनके प्रश्न का जवाब मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दिया. वहीं शून्य काल में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर शोक प्रस्ताव सदन में रखा गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी समेत संपूर्ण विपक्ष ने शोक प्रस्ताव पर अपने विचार रखे.

18 जुलाई को शुरू हुआ था विधानसभा का मानसून सत्र
विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरू हुआ. पहले दिन ही विधानसभा परिसर में सदन शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने कानून व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए. पहले दिन सदन में निधन पर शोक व्यक्त किया गया और सदन की कार्यवाही स्थगित की गई. दूसरे दिन शुक्रवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया.

योगी सरकार मंगलवार को अनुपूरक बजट पेश करेगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में सरकार का पक्ष रखा. उसके बाद मीडिया के सामने उन्होंने बात रखी. सत्र के तीसरे दिन सोमवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो प्रश्नकाल शांतिपूर्ण ढंग से चला. शून्य प्रहर में कुछ सूचनाएं लिए जाने के उपरांत कानून व्यवस्था पर हंगामा पर शुरू हो गया. मंगलवार को योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details