उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः कांग्रेस का शाह पर हमला, भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर जनता का कर रही उत्पीड़न - कांग्रेस प्रदेश प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव

राजधानी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था. इस पर कांग्रेस प्रदेश प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के नेता नफरत की राजनीति कर रहे हैं.

etv bharat
कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार.

By

Published : Jan 21, 2020, 6:11 PM IST

लखनऊःराजधानी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा था. इस पर कांग्रेस प्रदेश प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने उन पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के इशारे पर सत्ता का दुरुपयोग कर CAA का विरोध करने वालों का दमन किया जा रहा है.

अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस प्रदेश प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने अमित शाह के भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह से अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था, वह सत्ता अहंकार का उदाहरण है.

कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार.

इसे भी पढ़ें- नीतीश को सीएए-एनआरसी के मुद्दे पर देना चाहिए स्पष्टीकरण : पवन वर्मा

भाजपा की दोहरी चाल और बंटवारे की राजनीति
कांग्रेस प्रदेश प्रशासन प्रभारी ने कहा कि CAA को लेकर भाजपा के नेता गली-गली जाकर लोगों को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने देश हित में बड़ा कदम उठाया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी भी लोगों को भाजपा की दोहरी चाल और बंटवारे की राजनीति के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

भाजपा के नेता नफरत की राजनीति कर रहे
सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से देश में भाईचारा और एकता बनाए रखी, लेकिन भाजपा के नेता नफरत की राजनीति कर रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का उदाहरण देकर अपनी गलती पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- मेरठ: सीएए के समर्थन में होने वाली बीजेपी की रैली का एआईएमआईएम ने जताया विरोध

जनता भाजपा और अमित शाह दोनों को जवाब देगी
CAA और NRC का एलान करने वाले अमित शाह सत्ता का इस्तेमाल कर लोगों पर उत्पीड़न कर रहे हैं. शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों को विभिन्न धाराओं में फंसाया जा रहा है. धारा 144 लगाकर उन्हें अपनी बात कहने से रोका जा रहा है. जनता भाजपा और अमित शाह दोनों को जवाब देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details