उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी पर बोली कांग्रेस, जेल जाने पर रोए थे योगी - lucknow today news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए गलत तथ्य पेश कर कोर्ट को गुमराह करने और आरोप लगाया.

etv bharat
प्रेसवार्ता में बोलती कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा

By

Published : Jun 3, 2020, 2:56 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 8:20 PM IST

लखनऊ: प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया.कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संसद में रोने वाली फोटो दिखाते हुए कहा कि उन्हें राजनीतिक द्वेष पूर्ण कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रमिकों के मुद्दे पर जेल गए हैं जबकि योगी आदित्यनाथ दंगा कराने के आरोप में जेल गए थे और संसद में फूट-फूटकर रोए थे.

कांग्रेस ने योगी सरकार पर लगाया कोर्ट को गुमराह करने का आरोप
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत याचिका एमपी -एमएलए कोर्ट से रद्द होने के बाद मंगलवार को कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी प्रेसवार्ता की, जिसमें आराधना मिश्रा ने कहा कि एमपी- एमएलए कोर्ट से जमानत याचिका रद्द हुई है लेकिन अदालत पर कांग्रेस को पूरा भरोसा है. सरकार की ओर से गलत तथ्य पेश कर अदालत को गुमराह किया गया है. अब हाईकोर्ट से जमानत पाने के लिए कांग्रेस पैरवी करेगी. उन्होंने योगी सरकार पर राजनीतिक द्वेष के कारण प्रदेश अध्यक्ष को जेल भेजने का आरोप लगाया. वहीं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संसद में रोने वाली घटना की फोटो मीडिया को दिखाते हुए कहा कि उन्हें याद रखना चाहिए कि वह सांप्रदायिक दंगा फैलाने के मामले में जेल गए थे और संसद में फूट-फूटकर रोए थे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज जेल में भले बंद है लेकिन वह श्रमिकों के मुद्दे पर जेल गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के सामने कांग्रेस नहीं झुकेगी
Last Updated : Jun 4, 2020, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details