उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कांग्रेस का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा बलिया के दुर्जनपुर गांव - lucknow hindi news

यूपी कांग्रेस कमेटी का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 19 अक्टूबर यानी कल बलिया पहुंचेगा. जहां पर प्रतिनिधिमंडल द्वारा दुर्जनपुर गांव में कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर हुए गोलीकांड से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जाएगी. साथ ही प्रतिनिधिमंडल स्थानीय पुलिस से मिलकर अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौपेंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

By

Published : Oct 18, 2020, 2:29 PM IST

लखनऊ: यूपी कांग्रेस कमेटी का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 19 अक्टूबर यानी कल बलिया पहुंचेगा. जहां पर प्रतिनिधिमंडल द्वारा दुर्जनपुर गांव में कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर हुए गोलीकांड से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जाएगी. इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिजनों से भी मिलेंगे. साथ ही स्थानीय पुलिस से मिलकर अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौपेंगे. इसके बाद कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ेगी.


कमेटी में शामिल हैं ये पदाधिकारी

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गठित किया गया है. इस प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज यादव, कांग्रेस कमेटी के महासचिव विश्वविजय सिंह, कांग्रेस कमेटी के सचिव इमरान खान, सचिव प्रेम नारायण सिंह पाल, बलिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय, अंबेडकर नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम कुमार पाल, मुरादाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण प्रकाश सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव संदीप पाल धनगर, युवा कांग्रेस अलीगढ़ के उपाध्यक्ष नवीन बघेल, जौनपुर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव हीरालाल पाल और मुरादाबाद के जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश पाल को शामिल किया गया है.


कल गांव पहुंचेगा प्रतिनिधिमंडल

उत्तर प्रदेश में घटी तमाम घटनाओं पर कांग्रेस ने प्रतिनिधिमंडल का गठन कर मौके पर भेजा. परिजनों की आवाज को सरकार के सामने उठाया और कई मुद्दों पर सरकार ने कार्रवाई भी की है. अब बलिया जनपद की इस घटना के लिए भी कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पहुंचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details