मेरठ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी ताकत दिखाने के लिए अलग-अलग जिलों में जनसभाएं कर रही हैं. इसी कड़ी में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का शनिवार को मेरठ दौरा प्रस्तावित था. शहर के नौचंदी ग्राउंड में उनके जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. हालांकि अभी तक इस जनसभा के लिए प्रशासन ने इजाजत नहीं दी है, जिसके कारण उनकी जनसभा नहीं हो सकी.
जिले के नौचंदी ग्राउंड पर आज यानी शनिवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा प्रस्तावित थी. टेंट-तंबू लगाए जा रहे थे, लेकिन मध्यरात्रि के बाद पुलिस ने तैयारियों को रुकवा दिया. दरअसल, ऐन मौके पर नौचंदी ग्राउंड पर जिला पंचायत और नगर निगम ने अपना हक जताया. इस वजह से पुलिस ने भी अनुमति देने से इनकार कर दिया. ऐसे में ओवैसी की जनसभा फंस कर रह गई है. इसको लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने धरना भी दिया.
फेर में फंसी ओवैसी की जनसभा पार्टी के स्थानीय नेताओं का कहना है कि उनकी तरफ से जो फीस होती है वो भी जिला पंचायत में जमा करा दी गयी थी. उस वक्त तक उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गयी थी कि जिस भूमि पर वो जनसभा के लिए परमिशन मांग रहे हैं वहां किसी तरह का विवाद है. इस बारे में AIMIM जिलाध्यक्ष फहीम का कहना है कि अब तो आज की जनसभा कैंसल ही लग रही है क्योंकि इतनी जल्दी दूसरी जगह सभा की व्यवस्था होना मुश्किल है. वो भी अब हाईकमान के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
वहीं एडीएम सिटी दिवाकर सिंह का कहना है कि हर राजनैतिक दल को रैली और जनसभा करने का अधिकार है. नौचंदी मैदान जिला पंचायत और नगर निगम की सम्पत्ति है, लिहाजा दोनों विभागों से परमिशन लेने की जरूरत थी. नियमतः दोनों विभागों से परमिशन मिलने के बाद ही प्रशासन अनुमति दे सकता है.
ओवैसी की जनसभा की तैयारियां मायूस हुए समर्थक
हापुड़ जिले के पार्टी जिला सचिव मोहम्मद साजिद ने बताया कि वो पिछले 15 दिनों से मेरठ में अपने नेता की होने वाली जनसभा को लेकर तैयारियां कर रहे थे, ऐसे में परमिशन न देना सही नहीं है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी दल परेशान हैं.
ओवैसी की जनसभा की तैयारियां वहीं हरियाणा से आए एक कार्यकर्ता ने कहा कि उसे बेहद दुख है कि वो अपने नेता को सुनने को मेरठ आया था, लेकिन यहां उनकी सभा नहीं होने दी गई. पार्टी के कार्यकर्ता मोहम्मद रेहान ने कहा कि परमिशन न देकर प्रशासन ने दिखा दिया है कि वो सरकार के दवाब में हैं. जिला प्रवक्ता मोहम्मद इमरान का कहना है कि AIMIM पर आरोप लगते रहते हैं कि हम बीजेपी की B टीम हैं लेकिन अगर हम B टीम होते तो क्या हमारे साथ ऐसे ही होता. हमें सभा तक करने से रोका जाता. उन्होंने कहा कि जल्द ही दोबारा AIMIM चीफ की जनसभा मेरठ में कई जाएगी और जो प्लान इस जनसभा को लेकर था इससे भी व्यापक स्तर पर तैयारी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-UP में राजनीतिक जमीन तलाश रहे ओवैसी, सपा के गढ़ में भरेंगे हुंकार