लखनऊ:राजधानी में बीते मंगलवार की शाम रात 8 बजे पिटबुल नस्ल के कुत्ते पर अधिकार को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुत्ते के अपहरण का आरोप लगाते हुए ठाकुरगंज पुलिस को तहरीर दी है. ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी जुटा रही है.
लखनऊ में पिटबुल ब्रीड के कुत्ते का अपहरण, मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में विवाद - ठाकुरगंज पुलिस
यूपी के लखनऊ में पिटबुल ब्रीड के कुत्ते पर मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुत्ते के अपहरण का आरोप लगाते हुए ठाकुरगंज पुलिस में तहरीर दी है. वहीं ठाकुरगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के निवासी प्रशांत अवस्थी ने कुत्ते पर अपना अधिकार जताते हुए ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी है. इसमें सनी सिंह और राहुल द्विवेदी पर उनके कुत्ते का अपहरण करने का आरोप लगाया है. प्रशांत में बताया कि उसका बेटा शाम को कुत्ते के साथ खेल रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग आए और उसके बेटे को बहला-फुसलाकर कुत्ते का अपहरण कर ले गए. घर लौटकर बेटे हर्ष ने घटना की जानकारी दी. प्रशांत ने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो पता चला कि दूसरे पक्ष के लोग बोलेरो पर सवार होकर आए थे. सीसीटीवी में वे कुत्ते को बोलेरो में ले जाते दिखाई दे रहे हैं.
ठाकुरगंज थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि राहुल द्विवेदी प्रयागराज का रहने वाला है और प्रशांत की पत्नी से राहुल की जान-पहचान है. राहुल ने लॉकडाउन के दौरान अपने पिटबुल कुत्ते को प्रशांत के पास देख-रेख के लिए छोड़ा था. अब कुत्ते को लेकर दोनों पक्षों में मालिकाना हक को लेकर विवाद है. ठाकुरगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है.