उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती के करीबी पूर्व IAS पर आयकर का शिकंजा, जब्त की 230 करोड़ की बेनामी संपत्ति - Income Tax Department

बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी रहे सेवानिवृत्त आईएएस नेतराम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. दिल्ली बेनामी निषेध इकाई द्वारा नेतराम की 19 बेनामी संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई की गई है.

पूर्व आईएएस नेतराम की बेनामी सम्पत्ति हुई जब्त.

By

Published : Sep 25, 2019, 11:52 AM IST

लखनऊ:बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी रहे पूर्व आईएएस अधिकारी नेतराम की करीब 19 बेनामी संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई की गई है. मायावती सरकार में प्रमुख सचिव रहे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नेतराम की 19 बेनामी संपत्ति है. इनकी कीमत करीब 230 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसी के चलते उसे अटैच करने की कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई दिल्ली बेनामी निषेध इकाई ने की है.

पूर्व आईएएस नेतराम की बेनामी सम्पत्ति हुई जब्त.

पूर्व आईएएस अधिकारी के कई ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
सीबीआई और ईडी की तरफ से पिछले महीने लखनऊ, नोएडा और दिल्ली सहित कई ठिकानों में छापेमारी कर अवैध और बेनामी संपत्ति का पता लगाया गया था. इसके चलते यह कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली की बेनामी संपत्ति निषेध इकाई ने यह कार्रवाई की है. नेतराम उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में मायावती जब मुख्यमंत्री थीं तो मायावती के करीबी अफसरों में नेतराम शुमार थे और उन्हें मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया था.

करोड़ों की बेनामी संपत्ति की जा सकती है अटैच
मार्च 2019 में मायावती के करीबी पूर्व आईएएस नेतराम के कई ठिकानों में छापेमारी की गई थी. इसमें आय से अधिक संपत्ति के राज का पर्दाफाश हुआ था. जब यह कार्रवाई हुई तो उसमें बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद हुए थे और करीब दो करोड़ रुपये और कई लग्जरी कारें भी मिली थीं.

इसके अलावा नेतराम की कई कंपनियों का भी पता ईडी और सीबीआई को मिला था. जांच के बाद अब यह कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के बाद कभी भी यह सारी संपत्तियां पूरी तरह से अटैच की जा सकती हैं, जो नेतराम के लिए बड़ा झटका साबित होगा. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मायावती पर शिकंजा कसने के उद्देश्य उनके करीबी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details