लखनऊ:बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी रहे पूर्व आईएएस अधिकारी नेतराम की करीब 19 बेनामी संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई की गई है. मायावती सरकार में प्रमुख सचिव रहे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नेतराम की 19 बेनामी संपत्ति है. इनकी कीमत करीब 230 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसी के चलते उसे अटैच करने की कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई दिल्ली बेनामी निषेध इकाई ने की है.
पूर्व आईएएस अधिकारी के कई ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
सीबीआई और ईडी की तरफ से पिछले महीने लखनऊ, नोएडा और दिल्ली सहित कई ठिकानों में छापेमारी कर अवैध और बेनामी संपत्ति का पता लगाया गया था. इसके चलते यह कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली की बेनामी संपत्ति निषेध इकाई ने यह कार्रवाई की है. नेतराम उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में मायावती जब मुख्यमंत्री थीं तो मायावती के करीबी अफसरों में नेतराम शुमार थे और उन्हें मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया था.