लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकर एवं राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल के असामयिक निधन की सूचना पर कांग्रेस मुख्यालय में शोक की लहर दौड़ गई. मुख्यालय स्थित तिरंगा झण्डा शोक में झुका दिया गया. अहमद पटेल के निधन पर पार्टी कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. शोक सभा की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने की.
शोक सभा: कांग्रेस नेताओं ने नम आंखों से अहमद पटेल को दी श्रद्धांजलि - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता औैर राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन पर राजधानी लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अहमद पटेल का निधन पूरी पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. वे किसी भी समस्या को पूरे प्रयास से लगकर हल करते थे.
अहमद पटेल के निधन से नम हुईं कांग्रेस नेताओं की आंखें.
नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
शोक सभा का संचालन प्रदेश प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने किया. शोकसभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी सचिन नाईक व बाजीराव खाड़े सहित पार्टी के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, जिला-शहर अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी व मुकेश सिंह चौहान, पंकज तिवारी, संजय सिंह, विकास श्रीवास्तव समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.