लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा के निधन पर गुरुवार को कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर शोक सभा आयेाजित की गई. इस अवसर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर वरिष्ठ नेताओं ने कैप्टन सतीश शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.
'अंतिम सांस तक निभाई कांग्रेस से वफादारी'
कैप्टन साहब का मृदुभाषी एवं सौम्य, सरल स्वभाव कार्यकर्ताओं को सदैव आकर्षित करता था. वे सभी के लिए सहज और मदद के लिए तत्पर रहते थे. कार्यकर्ताओं में उनके प्रति एक विशेष लगाव था. उन्होंने कांग्रेस संगठन व केन्द्र में मंत्री के रूप में अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया. उनके निधन से न सिर्फ कांग्रेस संगठन, बल्कि सार्वजनिक जीवन की अपूर्णीय क्षति हुई है. इसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. कैप्टन सतीश शर्मा गांधी-नेहरू परिवार के विश्वासपात्र और अत्यंत निकट रहे हैं. वे कांग्रेस संगठन के लिए अंतिम समय तक संक्रिय भूमिका का निर्वहन करते रहे.