उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट: इस प्राथमिक विद्यालय में बिन बिजली के बच्चों की हो रही पढ़ाई...

लखनऊ के निराला नगर स्थित कम्पोजिट विद्यालय की हालत खराब है. यहां पिछले एक साल से बिजली का कनेक्शन नहीं है. इसके चलते बच्चों के गर्मी में ही अपनी पढ़ाई-लिखाई करनी पड़ती है.

ETV BHARAT
कम्पोजिट विद्यालय

By

Published : Apr 11, 2022, 5:20 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 6:26 PM IST

लखनऊ:सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में प्राथमिक छात्रों की संख्या सबसे अधिक है. इन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए योगी सरकार कक्षाएं नियमित करने, यूनिफॉर्म और किताबें उपलब्ध कराने, भवनों के नवीनीकरण और हर बच्चे को मिड डे मील प्रदान करने पर ध्यान दे रही है. लेकिन इसके बावजूद भी इन विद्यालयों की सुविधाओं पर भारी कमी है.

जी हां ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट में आज हम आपको राजधानी के निराला नगर स्थित कम्पोजिट विद्यालय के बारे में बताएंगे, कि कैसे ये विद्यालय साफ तौर पर यूपी सरकार के बड़े-बड़े दावे और वादों की पोल खोतला नजर आ रहा है. इस स्कूल में पिछले एक साल से बिजली का कनेक्शन नहीं है. इसके चलते बच्चे गर्मी में ही अपनी शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर है.

कम्पोजिट विद्यालय

दरअसल, कम्पोजिट विद्यालय में 70 से अधिक बच्चे पढ़ाई करने के लिए आते हैं. लेकिन आलम यह है कि पिछले एक साल से इस स्कूल में बिजली का कनेक्शन ही नहीं है. इतना ही नहीं फर्नीचर टूटे हुए हैं, जिससे बच्चों को खासा दिक्कते होती हैं. वहीं, ETV BHARAT से खास बातचीत में बच्चों ने बताया कि बिजली नहीं होने के कारण उन्हें गर्मी में ही पढ़ाई करनी पड़ती है. वह हवा के लिए खिड़कियां खोलते हैं. मगर धूप के कारण उन्हें उससे भी राहत नहीं मिलती.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद, गोरखपुर समेत 4 और जिलों में लागू हो सकता है पुलिस कमिश्नरी सिस्टम

विद्यालय की टीचर सुषमा मिश्रा ने बताया कि यहां पर बिजली नहीं है. इसको लेकर कई बार बेसिक शिक्षा भवन में अधिकारियों से बात की गई है. अधिकारियों का कहना है कि काम चल रहा है और जल्द ही इस समस्या को दूर किया जाएगा. लेकिन जब इस मुद्दे पर बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने एक बार भी फोन नहीं उठाया. आपको बता दे कि वैसे तो कम्पोजिट विद्यालय में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बच्चों की क्लास का समय है. लेकिन गर्मी के मौसम को देखते हुए इस समय सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बच्चों की क्लास लगाई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 11, 2022, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details