लखनऊ: नेशनल हाई-वे-25 हुआ गड्ढायुक्त, हो रहे हादसे
यूपी की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर के सामने नेशनल हाई-वे 25 की हालत बेहद खराब है. इस कारण आएदिन यहां हादसे भी होते रहते हैं. इतना ही नहीं कई बार यहां वाहन भी पलट चुके हैं. स्थानीयों का कहना है कि उन लोगों ने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन कोई भी उनकी बात सुनने के तैयार नहीं हैं.
लखनऊ:राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर के सामने नेशनल हाई-वे 25 पर लगभग 500 मीटर का हिस्सा पूरी तरह से टूट-फूट गया है, जिससे यहां आए दिन वाहन सवार गिरते रहते हैं. इतना ही नहीं कई बार तो वाहन भी पलट चुके हैं. लगातार हो रही घटनाओं का संज्ञान न तो नेशनल हाई-वे के अधिकारी ले रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर जा रहा है. इसके कारण बंथरा थाना क्षेत्र के निवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है. यहां के स्थानीय दुकानदारों ने इसके लिए संबंधित विभाग को कई बार पत्राचार भी किया, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. स्थानीय निवासियों के अनुसार नेशनल हाई-वे का यह हिस्सा लगभग पांच-छह महीनों से टूटा पड़ा है. इस कारण यहां लगातार हादसे हो रहे हैं.