उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत स्थिर

संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences) में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत में कोई सुधार नहीं हैं. एसजीपीजीआई(SGPGI) के डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं.

प्रदेश के पूर्व सीएम की हालत में कोई सुधार नहीं
प्रदेश के पूर्व सीएम की हालत में कोई सुधार नहीं

By

Published : Jul 25, 2021, 6:00 PM IST

लखनऊ: राजधानी के एसजीपीजीआई में भर्ती प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत बीते कुछ दिनों से खराब हैं. जिसके चलते उन्हें दो दिन पहले ही वेंटिलेटर पर रखा गया है. पीजीआई के कई विभागों के डॉक्टरों की देखरेख उनका इलाज चल है. डॉक्टरों के मुताबिक रविवार को भी पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सीसीएम कार्डियोलॉजी के सीनियर फैकल्टी डॉ. न्यूरोलॉजी और एंडोक्रिनोलॉजी उनके स्वास्थ्य से जुड़े तमाम पहलुओं पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.

संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमन ने बताया कि क्रिटिकल केयर मेडिसिन (सीसीएम) के आईसीयू में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत गंभीर है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने रविवार सुबह जांच की है. उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा है. एसजीपीजीआई द्वारा रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, कल्याण सिंह की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक है. उनकी हालत में कोई सुधार अभी तक नहीं हुआ है.

एसजीपीजीआई के बयान के मुताबिक, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और उनके स्वास्थ्य से जुड़े तमाम पहलुओं पर निरंतर ध्यान रख रहे हैं. एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर. के. धीमान कल्याण सिंह के इलाज की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details